भाषा:

खोजें

दरूद ए ताज

  • यह साझा करें:
दरूद ए ताज

दरूद ए ताज हिंदी में (Darood E Taj In Hindi)

  • बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम
  • अल्लाहुम्मा सल्ले अल्लाह, सय्य्य्दिना व मौलाना मोहम्मदीन, सहिबित ताजे वल मेराजे वल बुराके वल अलम
  • दफ़िल बलाए वल वाबाई वल कहती वल मर्जी वल अलम
  • इस्मोहू मक्तुबुम मरफूउम मश्फुउम मंकुसून फिल लौही वल कलम
  • सय्यिदिल अरबी वल अजम
  • जिस्मोहू मुक्द्दसून मुअतरून मूतहहरून मूनववरून फील बैति वल हरम
  • शमशुदुहा बादरूददजुहा सदरीलउला नूरीलहुदा कहफिलवरा मिस्बाहिज जुलम
  • जमिलीस्सियम शफीइल उम्म सहिबिल जूदी वल करम
  • वल्लाहु आसिमोहू जिब्रिलो खादिमुह वल बुराको मर्कबहु वल मेराजो सफरोहू व सिदरातुल मुंतहा मकामोहू
  • व काबा कव्सैनी मतलुबुह वल मतलुबुह मकसदुह वल मकसदुह मोजूदुह
  • स्य्यिदिल मुरसलीन खातिमिन नाबिय्यीन शफीइल मुजनबीन अनिसिल गरीबिन
  • रहमटिल लिल आलमीन राहतील आशिकिन मुरादिल मुश्ताकिन शमसिल आरिफिन
  • सिराजिस सलिकिन मिस्बहिल मुकर्बीन मोहिब्बिल फुक्राए वल गुरबाए वल मसाकिन
  • सय्यिदिस सकलैनी नबिय्यिल हरमैन इमामिल किब्ल्तैन
  • वासिलतिना फिद्दरैन साहिबे काबा कौसेन
  • महबूबे रब्बिल मैशरीकैन व रब्बिल मगरीबैन
  • जद्दिल हसनी वल हुसैन मौलाना व मौसल सक़लैन
  • अबिल कासिमी मोम्म्दीन अब्दिलाह नुरिममिन नुरिल्लाह
  • या आय्योहल मुस्ताकुं बिनुरी जमालिही
  • सल्लू अलैहि व आलिहि व अशबिही व सल्लिमू तसलीमा

 

 

 

बिस्मिल्लाह हिर्रहमान निर्रहीम

अल्लाह के नाम से शुरू जो निहायत मेहरबान रहम वाला है

अल्लाहुम्मा सल्ले अला सय्यिदिना व मौलाना मोहम्मदीन, साहिबित्त ताज़े वल मेअराजे वल बुर्राके वल अलम

या ईलाही हमारे आक़ा व मौला मोहम्मद ﷺ पर रहमत नाज़िल फ़रमा । जो साहिबे ताज़ और मेराज़ और बुर्राक वाले और झंडे वाले है

दाफेईल बला वल वबा वल कहति वल मरज़ी वल अलम

जिनके वसीले से बला वबा और क़हत (सुखा) मर्ज़ और दुख दूर होता है

इस्मोहु मक़तूबुम मरफ़ूउम मशफ़ुउम मनकूसुन फ़िल लव्ही वल क़लम

आप ﷺ का नाम नामी लिखा गया, बुलंद किया गया, क़बूले शफ़ाअत किया गया,

और लोह व क़लम में गुदा हुवा है

सय्यिदिल अरबी वल अज़म

आप ﷺ अरब व अज़म के सरदार है

जिस्मोहु मुक़द्दसु मुअत्तरु मुतहहरु मुनव्वरुन फ़िल बैति वल हरम

आप ﷺ का जिस्म निहायत मुक़द्दस ख़ुशबूदार पाकीज़ा और खाना क़ाबा व हरम पाक़ में मुनव्वर है

शमसिद्दुहा बदरिददुजा सदरिलउला नूरिलहुदा कहफ़िलवरा मिस्बाहिज़ ज़ुलम

आप ﷺ चास्तगाह के आफ़ताब, अँधेरी रात के माहताब, बुलन्दियों के सदर नसीन, राहे हिदायत के नूर, मख़लूक़ात के जाहपनाह, अँधेरो के चराग़

जमीलिश्शियम, शफ़ीइल उमम, साहिबिल जूदी वल करम

नैक इतवार के मालिक़, उम्मतियों के बख़्शवाने वाले, बख़्शिश व करम से मोसूफ़ है

वल्लाहु आसिमुहू  जिब्रीलु खादिमुहू वल बुराको मर्कबुहू वल मराजो सफ़रुहू व सिदरतुल मुंतहा मकामोहू

अल्लाह तआला आप ﷺ का निगहबान, जिब्रील आप ﷺ के ख़िदमत गुज़ार, बुर्राक़ आप ﷺ की सवारी, और मेराज़ आप ﷺ का सफर, और सिदरतुल मुंतहा आप ﷺ का मक़ाम

व क़ाबा क़व्सैनी मतलूबुहू वल मतलूबु मक़सूदुहू वल मक़सूदु मोजूदुहू

और (क़रीबे ख़ुदावन्दी में) क़ाबा कौसेन का मरतबा, आप ﷺ मतलूब है, और मतलूब ही आप ﷺ का मक़सूद है, और मक़सूद आप ﷺ को हासिल है

सय्यिदिल मुरसलीन ख़ातमिन नबीय्यीन शफ़ील मुज़निबीन अनिसिल ग़रीबी

आप ﷺ रसूलों के सरदार है, नाबियों में सबसे आखिर, गुनाहगारों को बख़्शवाने वाले, मुसाफिरों के ग़मख़्वार

रहमतिल लिल आलमीन राहतिल आशिक़ीन मुरादिल मुश्ताक़ीन शमसिल आरिफ़ीन

दुनियाँ जहान के लिये रहमत, आशिक़ों की राहत, मुश्ताक़ों की मुराद, ख़ुदा बशनासो के आफ़ताब

सिराजिस सालिकीन मिस्बाहिल मुक़र्रबीन  मोहिब्बिल फुक़राए वल गुरबाए वल मसाक़ीन

राहे ख़ुदा पर चलने वालों के चराग़, मुक़रीबो के रहनुमा, मोहताजों, गरिबों और मिस्कीनों से मोहब्बत रखने वाले

सय्यिदि क़लैनि नबिय्यिल हरमैन इमामिल किब्लतैन

जिन्नात और इंसान के सरदार, हरम शरीफ़ के नबी, दोनों कबीलों (बैतूल मुक़द्दस व क़ाबा) के पेशवा

सीतिना फिद्दारैन साहिबे क़ाबा कौसेन

और दुनियाँ व आख़िरत में हमारा वसीला है, वह मरतबा जो क़ाबा कौसेन पर फ़ाइज़ है

महबूबे रब्बिल मशरीकैन व रब्बिल मग़रिबैन

दो मशरीक़ो और दो मग़रीबों के रब के मेहबूब है

जद्दील हसनी वल हुसैन मौलाना व मौलस कलैन

हज़रत इमाम हसन व हुसैन रदिअल्लाहु अन्हु के जद्दे अमज़द, और तमाम रूह के आक़ा है ।

अबिल क़ासिमि मोहम्म्दिनि अब्दिल्लाह नूरिममिन नूरिल्लाह

अबुल क़ासिम मोहम्मद ﷺ बिन अब्दुल्लाह रदिअल्लाहु अन्हु, जो अल्लाह तआला के नूर में से एक नूर है

या आय्योहल मुश्ताकून बिनुरी जमालिही

ऐसे नूरे मोहम्मद ﷺ के मुश्ताक़ों..!

सल्लु अलैही व आलिही व अस्हाबिहि व सल्लीमू तस्लीमा

आप ﷺ पर और आप ﷺ की आल पर और आप ﷺ के अस्हाब पर दुरूद व सलाम भेजो जो भेजने का हक़ है ।

Mohammad Wasim

Mohammad Wasim

एक टिप्पणी छोड़ें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड * से चिह्नित हैं

Your experience on this site will be improved by allowing cookies Cookie Policy