Surah Fatiha Hindi Translation | सूरह फातिहा तर्जुमे के साथ | Hindi
बिस्मिल्ला-हिर्रहमा-निर्रहीम
(1) अलहम्दु लिल्लाहि रब्बिल आलमीन (2) अर्रहमानिर्रहीम ( 3 ) मालिकि यौमिददीन (4) इय्याका नाबुदु व इय्याका नस्तईन (5) इहदिनस सिरातल मुस्तकीम (6) सिरातल्लज़ी-न अन्अम-त अलैहिम गैरिल मग्ज़बि अलैहिम वलज़्ज़ाल्लीन. (7) (अमीन)
Translation:
अल्लाह के नाम से जो बहुत बड़ा मेहरबान व निहायत रहम वाला है।
- तमाम तारीफें उस अल्लाह ही के लिये है जो तमाम क़ायनात का
- जो रहमान और रहीम है।
- जो सजा के दिन का मालिक है।
- हम तेरी ही इबादत करते हैं, और तुझ ही से मदद चाहते हैं
- हमें सीधा रास्ता चला ।
- उन लोगों का रास्ता जिन पर तूने इनाम फ़रमाया,
- उन लोगों का रास्ता नहीं जिन पर तेरा गजब नाजिल हुआ और ना उन लोगो का जो राहे हक़ से भटके हुए है
एक टिप्पणी छोड़ें
आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड * से चिह्नित हैं




