हिंदी
- सुब्हा-नल मलिकिल क़ुद्दूस *
- सुब्हा-न ज़िल मुल्कि वल म-ल कूत *
- सुब्हा-न ज़िल इज्जती वल अ-ज़-मति वल-हैबति वल क़ुदरति वल-किब्रियाइ वल-ज-ब-रुत *
- सुब्हा-नल मलिकिल हैय्यिल्लज़ी ला यनामु व ला यमूत *
- सुब्बुहुन कुद्दूसुन रब्बुना व रब्बुल मलाइकति वर्रूह *
- अल्लाहुम्मा अजिरना मिनन्नारि *
- या मुजीरु या मुजीरु या मुजीर *
ARABIC
سُبْحَانَ ذِی الْمُلْکِ وَالْمَلَکُوْتِ ط سُبْحَانَ ذِی الْعِزَّةِ وَالْعَظَمَةِ وَالْهَيْبَةِ وَالْقُدْرَةِ وَالْکِبْرِيَآئِ وَالْجَبَرُوْتِ ط سُبْحَانَ الْمَلِکِ الْحَيِ الَّذِی لَا يَنَامُ وَلَا يَمُوْتُ سُبُّوحٌ قُدُّوْسٌ رَبُّنَا وَرَبُّ الْمَلَائِکَةِ وَالرُّوْحِ ط اَللّٰهُمَّ اَجِرْنَا مِنَ النَّارِ يَا مُجِيْرُ يَا مُجِيْرُ يَا مُجِيْر۔
TARAWEEH KI DUA मतलब और TRANSLATION क्या है
Tarabi ki Dua in Hindi, English, Arabic जानने के बाद आपको इस बात का पता होना चाहिए की इस दुआ का मतलब क्या है और इस दुआ के पीछे क्या कहा जा रहा है।
जितना जरुरी दुआ को पढ़ना होता है उतना ही जरुरी दुआ का मतलब भी जानना होता है, क्युकी अगर आपको दुआ का मतलब पता हो जाए तो ज्यादा से ज्यादा दुआ पढने का मामूर हो जायेंगे।
TARAVI KI DUA IN HINDI TRANSLATION
पाक है वो अल्लाह जो मुल्क और बादशाहत वाला है,
पाक है वो अल्लाह जो बड़ा नेक और इज़्ज़तो अजमत वाला है और कुदरत वाला है,
और बड़ाई वाला और पाक है वो अल्लाह जो बादशाह है जिन्दा रहने वाला न उसके लिए नींद और नाही मौत है,
वो बे इन्तेहा पाक और मुक़द्दस है हमारा परवरदिगार फरिस्तों और रूह का परवरदिगार है,
ए अल्लाह जहन्नम की आग से हमें बचाना ऐ बचाने वाले तू पुरे जहान का रहीमो करीम है।
तरावीह औसतन कितने समय तक चलती है?
तरावीह एक इस्लामी नमाज़ है जिसे ईशा की नमाज़ के बाद अदा की जाती है। तरावीह की नमाज़ में 20 रकअत होती हैं, और यह आमतौर पर लगभग 4:45 मिनट से लेकर दो घंटे तक चलती है।
यूं तो तरावीह की नमाज पूरे रमजान के महीने भर पढ़ा जाता है लेकिन शहरों में देखा गया है कि यह नमाज 3 दिन से लेकर 10 दिनों के बीच में खत्म हो जाता है।
तरावीह की दुआ रमजान में तरावीह की नमाज़ के 4 रकअत मुकम्मल हो जाने के सलाम फेरने पर पढ़ी जाती है।
तरावीह का मतलब “आराम करने और आराम करने के लिए” होता है।
नहीं, तरावीह की दुआ 2 रकात पर नहीं पढ़ सकते है ये मना किया गया है।
एक टिप्पणी छोड़ें
आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड * से चिह्नित हैं




