Language:

Search

Wazu ka Tarika | वज़ू करने का असान तरीका

  • Share this:
Wazu ka Tarika | वज़ू करने का असान तरीका
 
वुजू का तरीका | Wazu Ka Tarika
 

वुजू में चार फ़र्ज़ है

1623761496763059-0.png

 

 

  1. चेहरा धोना
  2. कोहनियों समेत दोनों हाथ धोना
  3. चौथाई सर का मस्ह करना
  4. टख्नों समेत दोनों पाउं धोना

 

 

चेहरा, हाथ, पाउं जहा तक धोना फ़र्ज़ है, अगर उसमे एक बाल बराबर भी जगह सुखी रह गई तो वुजू नहीं होगा, इस तरह अगर चौथे भाग के सर का मस्ह कम किया तो भी वुजू नहीं होगा

 

 

वजू की दुआ | wazu (waju) ki dua in Hini

बिस्मिल्लाहिल अज़ीम वल हम्दु लिल्लाहि अला दीनियल इस्लाम ।

वुजू की निय्यत: वुजू के लिये निय्यत करना सुन्नत है निय्यत दिल के इरादे को कहते हैं, निय्यत कीजिये कि मैं पाकी हासिल करने के लिये वुजू कर रहा हूं.

 

वुजू करने का तरीका | Wazu Ka Tarika In Hindi

 

1. दोनों हाथ धोना

 

1623762937924323-6.png
 
 
वुजू करते वक्त बिस्मिल्लाह पढ़े
अब दोनों हाथ तीन तीन बार पहुंचों(कलाई) तक धोइये
 
2. कुल्लियां करना
1623762957152286-4.png

अब सीधे हाथ के तीन चुल्लू पानी से इस तरह तीन कुल्लियां कीजिये कि हर बार मुंह के हर पुर्जे पर पानी बह जाए अगर रोज़ा न हो तो गर-ग़रा भी कर लीजिये ।

 

3. नाक साफ़ करना
 

फिर सीधे ही हाथ के तीन चुल्लू ( अब हर बार आधा चुल्लू पानी काफ़ी है) से हर तीन बार नाक में नर्म गोश्त तक पानी चढ़ाइये और अगर रोजा न हो तो नाक की जड़ तक पानी पहुंचाइये,

 

4. चेहरा धोना

 

1623762960135671-3.png

तीन बार सारा चेहरा इस तरह धोइये कि जहां से आ-दतन सर के बाल उगना शुरूअ होते हैं वहां से ले कर ठोड़ी

( दाढ़ी के नीचे तक *और एक कान की लौ से दूसरे कान की लौ तक हर जगह पानी ) बह जाए।

( अगर औरतो के नाक में नथ हो तो उसे हिला घुमा लेना और पानी अंदर पहोचाना )

 

5. हाथ धोना
1623762962920914-2.png

फिर पहले सीधा हाथ उंग्लियों के सिरे से धोना शुरूअ कर के कोनियों समेत तीन बार धोइये ।

इसी तरह फिर उल्टा हाथ धो लीजिये ।

दोनों हाथ आधे बाजू तक धोना मुस्तहब है ।

( अगर हाथो में अंगूठी हो, या जो कुछ पहन रखा हो उसे हिला घुमा लेना और पानी अंदर पहोचाना )

 
6. सर का मस्ह करना
1623762965970749-1.png

फिर एक बार पुरे सर का मस्ह करना यानि भीगा हुवा हाथ पुरे पेशानी से बालो से लेकर गर्दन के बालो तक फेरना

इसी तरह कान और गर्दन पर भी मसह करना

 

7. पैरो को धोना

 

1623762968890614-0.png

 

अब पहले सीधा फिर उल्टा पैर हर बार उंग्लियों से शुरूअ कर के टख्नों के उपर तक बल्कि मुस्तहब है कि आधी पिंडली तक तीन तीन बार धो लीजिये ।

 

 

 

वजू की हदीस | Wazu Ki Hadees

हदीस न. 1 :- इमाम बुख़ारी और इमाम मुस्लिम ने हज़रते अबू हुरैरा रदियल्लाहु तआला अन्हु से रावी हुजूर अकदस सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम इरशाद फरमाते हैं कि कियामत के दिन मेरी उम्मत इस हालत में बुलाई जायेगी कि मुँह, हाथ और पैर वुजू की वजह से चमकते होंगे तो जिससे हो सके चमक ज़्यादा करे। 

 

हदीस न. 2 :- तबरानी ने औसत में हजरते अमीरुल मोमिनीन मौला अली रदियल्लाहु तआला अन्हु से रिवायत की कि रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया कि जो सख़्त सर्दी में कामिल वुजू करे उसके लिये दूना सवाब है।

 

ये भी पढ़े :- Huzoor ﷺ ki Khususiyat

 

हदीस न.  3 :- सही मुस्लिम में उकबा इब्ने आमिर रदियल्लाहु तआला अन्हु से मरवी है कि हुजूर सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम फ़रमाते हैं कि जो मुसलमान वुजू करे और अच्छा वुजू करे फिर खड़ा हो और ज़ाहिर व बातिन से अल्लाह की तरफ़ ध्यान देकर दो रकअत नमाज़ पढ़े तो उसके लिये जन्नत वाजिब हो जाती है।
 
हदीस न. 4 :- बज्जाज़ ने हसन असनाद के साथ रिवायत की कि हज़रते उसमान ग़नी रदियल्लाहु तआला अन्हु ने अपने गुलाम हमरान से वुजू के लिये पानी मांगा और सर्दी की रात में बाहर जाना चाहते थे। हमरान कहते हैं मैं पानी लाया। उन्होंने मुँह हाथ धोये तो मैंने कहा अल्लाह आपको किफ़ायत करे रात तो बहुत ठंडी है उस पर उन्होंने फ़रमाया कि मैंने रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम से सुना है कि जो बंदा अच्छी तरह पूरा वुजू करता है अल्लाह तआला उसके अगले पिछले गुनाह बख़्श देता है।
 
 
Mohammad Wasim

Mohammad Wasim

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Your experience on this site will be improved by allowing cookies Cookie Policy