अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !
आए आक़ा, मदनी आक़ा
प्यारे प्यारे प्यारे आक़ा
अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !
आमिना बीबी के गुलशन में आई है ताज़ा बहार
पढ़ते हैं स़ल्लल्लाहु व सल्लम आज दर-ओ-दीवार मदनी
अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !
आए आक़ा, मदनी आक़ा
मेरे प्यारे प्यारे आक़ा
बारह रबी'-उल-अव्वल को वो आया दुर्र-ए-यतीम
माह-ए-नुबुव्वत, मेहर-ए-रिसालत, साहिब-ए-ख़ुल्क़-ए-'अज़ीम मदनी
अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !
आए आक़ा, मदनी आक़ा
मेरे प्यारे प्यारे आक़ा
प्यारी सूरत, हँसता चेहरा, मुँह से झड़ते फूल
नूर सरापा, चाँद सा चेहरा, हक़ का प्यारा रसूल मदनी
अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !
आए आक़ा, मदनी आक़ा
मेरे प्यारे प्यारे आक़ा
जिब्रील आए झूला झूलाने, लोरी दे ज़ीशान
सो जा सो जा, रहमत-ए-'आलम, दो जग के सुल्तान मदनी !
अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !
आए आक़ा, मदनी आक़ा
मेरे प्यारे प्यारे आक़ा
अव्वल-ओ-आख़िर सब कुछ जाने, देखे ब'ईद-ओ-क़रीब
ग़ैब की ख़बरें देने वाला, अल्लाह का वो हबीब मदनी
अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !
आए आक़ा, मदनी आक़ा
मेरे प्यारे प्यारे आक़ा
हामिद-ओ-महमूद और मुहम्मद दो जग का सरदार
जान से प्यारा, राज दुलारा, रहमत की सरकार मदनी
आए आक़ा, मदनी आक़ा
मेरे प्यारे प्यारे आक़ा
अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !
ना'त-ख़्वाँ:
ओवैस रज़ा क़ादरी
एक टिप्पणी छोड़ें
आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड * से चिह्नित हैं




