भाषा:

खोजें

सर-ता-ब-क़दम है तन-ए-सुल्तान-ए-ज़मन फूल तज़मीन के साथ

  • यह साझा करें:
सर-ता-ब-क़दम है तन-ए-सुल्तान-ए-ज़मन फूल तज़मीन के साथ

सर-ता-ब-क़दम है तन-ए-सुल्तान-ए-ज़मन फूल तज़मीन के साथ

वो बन में क़दम रख दें तो बन जाता है बन फूल
जिस फूल को वो छू लें वो हो रश्क-ए-चमन फूल
मैं क्यूँ कहूँ कि सिर्फ़ है आक़ा का दहन फूल
सर-ता-ब-क़दम है तन-ए-सुल्तान-ए-ज़मन फूल
लब फूल दहन फूल ज़क़न फूल बदन फूल

आराम गुनहगार को इक पल नहीं मिलता
सर से मेरे आलाम का सूरज नहीं ढलता
मैं क्या करूँ, सरकार ! मेरा बस नहीं चलता
तिनका भी हमारे तो हिलाए नहीं हिलता
तुम चाहो तो हो जाए अभी कोह-ए-मिहन फूल

अल्लाह ने सरकार की वो शान बनाई
वल्लाह कोई कर नहीं सकता है बड़ाई
हैरान हुई देख के ये सारी ख़ुदाई
दंदान-ओ-लब-ओ-ज़ुल्फ़-ओ-रुख़-ए-शह के फ़िदाई
हैं दुर्र-ए-'अदन, ला'ल-ए-यमन, मुश्क-ए-ख़ुतन, फूल

ऐ मालिक-ए-कुल, रश्क-ए-जहाँ, शाह-ए-रसूलाँ
महबूब-ए-ख़ुदा, नूर-ए-ख़ुदा, रहमत-ए-यज़्दाँ
है 'अर्ज़ की अहबाब न हों मुझ से परेशाँ
हों बार-ए-गुनह से न ख़जिल दोश-ए-'अज़ीज़ाँ
लिल्लाह मेरी ना'श कर, ऐ जान-ए-चमन फूल

कहता है बशर अपनी तरह वो है कमीना
दिखलाओ उसे शहर-ए-बरेली का क़रीना
उस 'आशिक़-ए-सादिक़ ने बड़ी बात कही ना
वल्लाह जो मिल जाए मेरे गुल का पसीना
माँगे न कभी 'इत्र, न फिर चाहे दुल्हन फूल

औक़ात, वसी ! तेरी न ही तेरे क़लम की
मत पूछ ये कि कैसे ये तज़मीन रक़म की
ये ख़ास 'इनायत है नवासों के क़दम की
क्या बात, रज़ा ! उस चमनिस्तान-ए-करम की
ज़हरा है कली जिस में, हुसैन और हसन फूल

 

सर-ता-ब-क़दम है तन-ए-सुल्तान-ए-ज़मन फूल
लब फूल, दहन फूल, ज़कन फूल, बदन फूल

तिनका भी हमारे तो हिलाए नहीं हिलता
तुम चाहो तो हो जाए अभी कोह-ए-मक़ान फूल

लब फूल, दहन फूल, ज़कन फूल, बदन फूल

वल्लाह! जो मिल जाए मेरे गुल का पसीना
मांगे न कभी इत्र, न फिर चाहे दुल्हन फूल

लब फूल, दहन फूल, ज़कन फूल, बदन फूल

क्या ग़ज़ा मिला गर्द-ए-मदीना का जो है आज
निखरे हुए जोबन में क़यामत की फबन फूल

लब फूल, दहन फूल, ज़कन फूल, बदन फूल

दिल अपना भी शैदाई है उस नख़ून-ए-पा का
इतना भी माह-ए-नौ पे न आए चर्ख़-ए-कुहन फूल

लब फूल, दहन फूल, ज़कन फूल, बदन फूल

दंदान-ओ-लब-ओ-जुल्फ़-ओ-रुख़-ए-शाह के फ़िदाई
हैं दुर्र-ए-अदन, ला’ल-ए-यमन, मुश्क-ए-ख़ुतन फूल

लब फूल, दहन फूल, ज़कन फूल, बदन फूल

हूं बार-ए-गुनाह से न ख़जिल दोश-ए-अज़ीज़ान
लिल्लाह! मेरी नअश कर ऐ जान-ए-चमन फूल

लब फूल, दहन फूल, ज़कन फूल, बदन फूल

है कौन कि गिरया करे या फ़ातिहा को आए
बे-कस के उठाए तेरी रहमत के भरन फूल

लब फूल, दहन फूल, ज़कन फूल, बदन फूल

क्या बात रज़ा उस चमनिस्तान-ए-करम की
ज़हरा है कली जिसमें हुसैन और हसन फूल

लब फूल, दहन फूल, ज़कन फूल, बदन फूल

Mohammad Wasim

Mohammad Wasim

एक टिप्पणी छोड़ें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड * से चिह्नित हैं

Your experience on this site will be improved by allowing cookies Cookie Policy