भाषा:

खोजें

अये ज़हरा के बाबा ! सुनें इल्तिजा

  • यह साझा करें:
अये ज़हरा के बाबा ! सुनें इल्तिजा

अये ज़हरा के बाबा ! सुनें इल्तिजा

अये ज़हरा के बाबा ! सुनें इल्तिजा
मदीना बुला लीजिये
कहीं पर ना जाए तुम्हारा ग़दा
मदीना बुला लीजिये

सताती है मुझको, रुलाती है मुझको
ये दुनिया बहुत आज़माती है मुझको
हूँ दुनिया की बातों से टूटा हुआ
मदीना बुला लीजिये

अये ज़हरा के बाबा ! सुनें इल्तिजा
मदीना बुला लीजिये

बड़ी बेबसी है, बड़ी बेकरारी
ना कट जाए आका ! यूंही उम्र सारी
कहाँ ज़िन्दगानी का कुछ है पता
मदीना बुला लीजिये

अये ज़हरा के बाबा ! सुनें इल्तिजा
मदीना बुला लीजिये

ये एहसास है मुझको मैं हूँ कमीना
हुज़ूर आप चाहें तो आऊँ मदीना
गुनाहों के दलदल में मैं हूँ फंसा
मदीना बुला लीजिये

अये ज़हरा के बाबा ! सुनें इल्तिजा
मदीना बुला लीजिये

मैं देखूँ वो रोज़ा, मैं देखूँ वो जाली
बुला लीजिये मुझको भी सरकार-ए-आली
कहाँ जाए आका ! ये मांगता भला
मदीना बुला लीजिये

अये ज़हरा के बाबा ! सुनें इल्तिजा
मदीना बुला लीजिये

ना इतना मैं माँ और बाबा को चाहूं
तुम्हें जितना चाहूं किसी को ना चाहूं
मेरे बाल-बच्चे हों तुम पर फ़िदा
मदीना बुला लीजिये

अये ज़हरा के बाबा ! सुनें इल्तिजा
मदीना बुला लीजिये

वो रमज़ान तेरा, वो दालान तेरा
वो अजवा, वो ज़मज़म, ये मेहमान तेरा
तेरे दर पे इफ्तार का वो मज़ा
मदीना बुला लीजिये

अये ज़हरा के बाबा ! सुनें इल्तिजा
मदीना बुला लीजिये

जहां के सभी ज़र्रे शम्स-ओ-कमर हैं
जहां पर अबू-बक्र-ओ-उसमान उमर हैं
जहां जलवा फ़रमां हैं हम्ज़ा चाचा
मदीना बुला लीजिये

अये ज़हरा के बाबा ! सुनें इल्तिजा
मदीना बुला लीजिये

हुआ है जहां से जहां ये मुनव्वर
जहां आए जिब्रील कुरआन लेकर
मुझे देखना है वो ग़ार-ए-हिरा
मदीना बुला लीजिये

अये ज़हरा के बाबा ! सुनें इल्तिजा
मदीना बुला लीजिये

जिसे सब हैं कहते नकी ख़ान का बेटा
वो अहमद रज़ा है बरेली में लेटा
उसी आला हज़रत का है वास्ता
मदीना बुला लीजिये

अये ज़हरा के बाबा ! सुनें इल्तिजा
मदीना बुला लीजिये

अता हो बक़ी में ये ज़हरा का सदक़ा
मुझे मौत आए वहीं काश आका!
वहीं पढ़ा दें जनाज़ा मेरा
मदीना बुला लीजिये

अये ज़हरा के बाबा ! सुनें इल्तिजा
मदीना बुला लीजिये

करम कर दिया है ये ख़्वाजा पिया ने
जो मिसरे लिखे हैं शबाहत मियां ने
करें दर-गुज़र जो हुई है ख़ता
मदीना बुला लीजिये

अये ज़हरा के बाबा ! सुनें इल्तिजा
मदीना बुला लीजिये

Mohammad Wasim

Mohammad Wasim

एक टिप्पणी छोड़ें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड * से चिह्नित हैं

Your experience on this site will be improved by allowing cookies Cookie Policy