बुलालो सरकार तुम अपने दर पर
दुरूद आप पर सलाम आप पर
करम हो हम पर भी बंदापरवर
दुरूद आप पर सलाम आप पर
वो सब्ज़ गुम्बद सुनहरी जाली
लौटा न कोई वहां से खाली
बना दो मेरा भी अब मुक़द्दर
दुरूद आप पर सलाम आप पर
ना पास है ज़र्र , ना पर हैं मेरे
चला भी जाता नहीं है मुझसे
फिर कैसे पहुंचूं तुम्हारे दर पर
दुरूद आप पर सलाम आप पर
आएगा एक दिन वो दिन सुहाना
यकीनन होगा मदीने जाना
पड़ेंगे रोज़े पर सर झुका कर
दुरूद आप पर सलाम आप पर
ये आरज़ू है मदीने जाएँ
पकड़ के झाली ये कह सुनाएं
बचालो हम को बरोज़े महेशर
दुरूद आप पर सलाम आप पर
दुरूद आप पर सलाम आप पर
करम हो हम पर भी बंदापरवर
दुरूद आप पर सलाम आप पर
वो सब्ज़ गुम्बद सुनहरी जाली
लौटा न कोई वहां से खाली
बना दो मेरा भी अब मुक़द्दर
दुरूद आप पर सलाम आप पर
ना पास है ज़र्र , ना पर हैं मेरे
चला भी जाता नहीं है मुझसे
फिर कैसे पहुंचूं तुम्हारे दर पर
दुरूद आप पर सलाम आप पर
आएगा एक दिन वो दिन सुहाना
यकीनन होगा मदीने जाना
पड़ेंगे रोज़े पर सर झुका कर
दुरूद आप पर सलाम आप पर
ये आरज़ू है मदीने जाएँ
पकड़ के झाली ये कह सुनाएं
बचालो हम को बरोज़े महेशर
दुरूद आप पर सलाम आप पर
एक टिप्पणी छोड़ें
आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड * से चिह्नित हैं




