दूर, ए दिल ! रहें मदीने से
मौत बेहतर है ऐसे जीने से
उन से मेरा सलाम कह देना
जा के तू, ए सबा ! क़रीने से
हर गुल-ए-गुल्सिताँ मो'अत्तर है
जान-ए-गुलज़ार के पसीने से
यूँ चमकते हैं ज़र्रे तयबा के
जैसे बिखरे हुए नगीने से
ज़िक्र-ए-सरकार करते हैं मोमिन
कोई मर जाए जल के कीने से
बारगाह-ए-ख़ुदा में क्या पहुँचे !
गिर गया जो नबी के ज़ीने से
पी जिए चश्म-ए-नाज़ से उन की
मय-कशों का भला है पीने से
उस तजल्ली के सामने, अख़्तर !
गुल को आने लगे पसीने से
मौत बेहतर है ऐसे जीने से
उन से मेरा सलाम कह देना
जा के तू, ए सबा ! क़रीने से
हर गुल-ए-गुल्सिताँ मो'अत्तर है
जान-ए-गुलज़ार के पसीने से
यूँ चमकते हैं ज़र्रे तयबा के
जैसे बिखरे हुए नगीने से
ज़िक्र-ए-सरकार करते हैं मोमिन
कोई मर जाए जल के कीने से
बारगाह-ए-ख़ुदा में क्या पहुँचे !
गिर गया जो नबी के ज़ीने से
पी जिए चश्म-ए-नाज़ से उन की
मय-कशों का भला है पीने से
उस तजल्ली के सामने, अख़्तर !
गुल को आने लगे पसीने से
एक टिप्पणी छोड़ें
आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड * से चिह्नित हैं




