भाषा:

खोजें

दुनिया भर में फैले रब्ब से चर्चे हैं अत्तार के

  • यह साझा करें:
दुनिया भर में फैले रब्ब से चर्चे हैं अत्तार के

दुनिया भर में फ़ज़ले रब्ब से चर्चे हैं अत्तर के
बड़े बड़े गुन गाते हैं , इनके सुथरे किरदार के

मेरे मुर्शिद , सोहने मुर्शिद , ज़ुल्फ़ें जिनकी प्यारी
सर पे सब्ज़ इमामा है , चेहरे पे प्यारी दाढ़ी
रूहानी जलवे हैं मेरे मुर्शिद के रुखसार के
 
दुनिया भर में फ़ज़ले रब्ब से चर्चे हैं अत्तर के

दरसे शरीयत देने वाले मेरे शैख़े तरीक़त हैं
गौसे पाके के सड़के में वालियों से रखते अक़ीदत हैं
पक्के रज़वी आशिक़ हैं ये नबियों के सरदार के
 
दुनिया भर में फ़ज़ले रब्ब से चर्चे हैं अत्तर के

सिंधी, बलोची, किश्तों, पंजाबी, का सब फर्क मिटाया है
जो भी आया पास में इनके , उसको गले लगाया है
मुर्शिद उनसे प्यार हैं करते , जो आशिक़ सरकार के

दुनिया भर में फ़ज़ले रब्ब से चर्चे हैं अत्तर के

पैग़ामे सुन्नत को दुनिया भर में यूँ पहुँचाया है
जो भी बोला उसपे पहले करके अमल दिखलाया है
एशिया, यूरोप, वाले हैं गरदीदा इनके प्यार के

दुनिया भर में फ़ज़ले रब्ब से चर्चे हैं अत्तर के

इनके चाहने वाले करोड़ों लाखों जान लुटाते हैं
इनके दीवानों में ज़मज़म और फ़ारूक़ भी आते हैं
हैं मुश्ताक़ महक देखो अत्तार के गुलज़ार की

दुनिया भर में फ़ज़ले रब्ब से चर्चे हैं अत्तर के

जिनके अमल को देख के मुजरिम दिल से ताईब होते हैं
फैले रब्ब से कितने ही इस्लाम में दाखिल होते हैं
शुक्रे खुदा के मुर्शिद हैं वो अफ़ज़ल से बढ़कर के
 
दुनिया भर में फ़ज़ले रब्ब से चर्चे हैं अत्तर के
Mohammad Wasim

Mohammad Wasim

एक टिप्पणी छोड़ें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड * से चिह्नित हैं

Your experience on this site will be improved by allowing cookies Cookie Policy