हाले दिल किसको सुनाएं आप के होते हुए
क्यों किसी के दर पे जाएँ आप के होते हुए
में गुलामे मुस्तफा हूँ ये मेरी पहचान है
ग़म मुझे क्यूँ कर सताएं आप के होते हुए
अपना जीना अपना मरना अब इसी चोखट पे है
हम कहाँ सरकार जाएँ आप के होते हुए
कह रहा है आपका रब्ब "अंत-फ़ीहिम" आप से
क्यूँ इन्हेँ में दूँ सज़ाएं आप के होते हुए
सामने है ए अली के लाल उस्वा आपका
क्यों किसी का खौफ खाएं आप के होते हुए
में ये कैसे मान जाऊं शाम के दरबार में
छीन ले कोई रीदाएँ आप के होते हुए
ये तो हो सकता नहीं ये बात मुंकिन ही नहीं
मेरे घर आलाम आए आप के होते हुए
कौन है अल्ताफ अपना हाले दिल जिस से कहें
ज़ख्मे दिल किस को दिखाएँ आप के होते हुए
क्यों किसी के दर पे जाएँ आप के होते हुए
में गुलामे मुस्तफा हूँ ये मेरी पहचान है
ग़म मुझे क्यूँ कर सताएं आप के होते हुए
अपना जीना अपना मरना अब इसी चोखट पे है
हम कहाँ सरकार जाएँ आप के होते हुए
कह रहा है आपका रब्ब "अंत-फ़ीहिम" आप से
क्यूँ इन्हेँ में दूँ सज़ाएं आप के होते हुए
सामने है ए अली के लाल उस्वा आपका
क्यों किसी का खौफ खाएं आप के होते हुए
में ये कैसे मान जाऊं शाम के दरबार में
छीन ले कोई रीदाएँ आप के होते हुए
ये तो हो सकता नहीं ये बात मुंकिन ही नहीं
मेरे घर आलाम आए आप के होते हुए
कौन है अल्ताफ अपना हाले दिल जिस से कहें
ज़ख्मे दिल किस को दिखाएँ आप के होते हुए
एक टिप्पणी छोड़ें
आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड * से चिह्नित हैं




