भाषा:

खोजें

इश्क़-ओ-मोहब्बत की है अलामत रौज़ा आला हज़रत का | मेरे आला हज़रत का

  • यह साझा करें:
इश्क़-ओ-मोहब्बत की है अलामत रौज़ा आला हज़रत का | मेरे आला हज़रत का

मेरे रज़ा ! प्यारे रज़ा !

वो बरेली के शाह, मेरे अहमद रज़ा

'इश्क़-ओ-मोहब्बत, 'इश्क़-ओ-मोहब्बत
आ'ला हज़रत ! आ'ला हज़रत !
पैकर-ए-सुन्नत, रहबर-ए-मिल्लत
आ'ला हज़रत ! आ'ला हज़रत !
हामी-ए-सुन्नत, माही-ए-बिद'अत
आ'ला हज़रत ! आ'ला हज़रत !
पीर-ए-तरीक़त, शैख़-ए-शरी'अत
आ'ला हज़रत ! आ'ला हज़रत !
दीन की तू ने की है ख़िदमत
आ'ला हज़रत ! आ'ला हज़रत !
ग़ौस-ओ-ख़्वाजा की है हिमायत
आ'ला हज़रत ! आ'ला हज़रत !

'इश्क़-ओ-मोहब्बत की है 'अलामत रौज़ा आ'ला हज़रत का
तयबा से रखता है निस्बत क़ुब्बा आ'ला हज़रत का

मेरे आ'ला हज़रत का, प्यारे आ'ला हज़रत का
मेरे आ'ला हज़रत का, प्यारे आ'ला हज़रत का

हक़ समझाया, हक़ फ़रमाया मेरे आ'ला हज़रत ने
नूर-ए-हिदायत का है ज़ामिन रस्ता आ'ला हज़रत का

'इश्क़-ओ-मोहब्बत की है 'अलामत रौज़ा आ'ला हज़रत का

मेरे आ'ला हज़रत का, प्यारे आ'ला हज़रत का
मेरे आ'ला हज़रत का, प्यारे आ'ला हज़रत का

बस्ती बस्ती उन की बातें, वादी वादी उन का नाम
सारी दुनिया में होता है चर्चा आ'ला हज़रत का

'इश्क़-ओ-मोहब्बत की है 'अलामत रौज़ा आ'ला हज़रत का

मेरे आ'ला हज़रत का, प्यारे आ'ला हज़रत का
मेरे आ'ला हज़रत का, प्यारे आ'ला हज़रत का

प्यारे आक़ा से है इन की सच्ची मोहब्बत का ये असर
सारे 'आलम में बजता है डंका आ'ला हज़रत का

इमाम-ए-अहल-ए-सुन्नत ! रज़ा रज़ा !
मुजद्दिद-ए-दीन-ओ-मिल्लत ! रज़ा रज़ा !
परवाना-ए-शम'-ए-रिसालत ! रज़ा रज़ा !
इमाम-ए-'इश्क़-ओ-मोहब्बत ! रज़ा रज़ा !

'इश्क़-ओ-मोहब्बत की है 'अलामत रौज़ा आ'ला हज़रत का

मेरे आ'ला हज़रत का, प्यारे आ'ला हज़रत का
मेरे आ'ला हज़रत का, प्यारे आ'ला हज़रत का

इन की ना'तों से मिलता है 'इश्क़-ए-शह-ए-कौनैन हमें
क्यूँ न मिल कर गाते रहें हम नग़्मा आ'ला हज़रत का

'इश्क़-ओ-मोहब्बत की है 'अलामत रौज़ा आ'ला हज़रत का

मेरे आ'ला हज़रत का, प्यारे आ'ला हज़रत का
मेरे आ'ला हज़रत का, प्यारे आ'ला हज़रत का

मैं भी ग़ुलाम-ए-इब्न-ए-ग़ुलाम-ए-आ'ला हज़रत हूँ, लोगो !
मेरी गर्दन में भी पड़ा है पट्टा आ'ला हज़रत का

सुन्नियों के पेशवा ! मेरे अहमद रज़ा !
हैं बरेली के शाह ! मेरे अहमद रज़ा !
ख़ाइफ़-ए-किब्रिया ! मेरे अहमद रज़ा !
बा-'अमल, बा-हया ! मेरे अहमद रज़ा !

'इश्क़-ओ-मोहब्बत की है 'अलामत रौज़ा आ'ला हज़रत का

मेरे आ'ला हज़रत का, प्यारे आ'ला हज़रत का
मेरे आ'ला हज़रत का, प्यारे आ'ला हज़रत का

'इश्क़-ओ-मोहब्बत, आ'ला हज़रत !
'इश्क़-ओ-मोहब्बत, आ'ला हज़रत !

'इश्क़-ओ-मोहब्बत, 'इश्क़-ओ-मोहब्बत
आ'ला हज़रत ! आ'ला हज़रत !

कैसा ये मक़बूल हुआ है ना'रा आ'ला हज़रत का

'इश्क़-ओ-मोहब्बत, 'इश्क़-ओ-मोहब्बत
आ'ला हज़रत ! आ'ला हज़रत !
'इश्क़-ओ-मोहब्बत, 'इश्क़-ओ-मोहब्बत
आ'ला हज़रत ! आ'ला हज़रत !

'इश्क़-ए-नबी की दौलत हम को भी मिल जाए, या अल्लाह !
तुझ को, इलाही ! देते हैं हम सदक़ा आ'ला हज़रत का

'इश्क़-ओ-मोहब्बत की है 'अलामत रौज़ा आ'ला हज़रत का

मेरे आ'ला हज़रत का, प्यारे आ'ला हज़रत का
मेरे आ'ला हज़रत का, प्यारे आ'ला हज़रत का

परचम-ए-'इश्क़-ए-रिसालत रक्खा ऊँचा आ'ला हज़रत ने
रब ने ऊँचा कर रक्खा है झंडा आ'ला हज़रत का

'इश्क़-ओ-मोहब्बत की है 'अलामत रौज़ा आ'ला हज़रत का

मेरे आ'ला हज़रत का, प्यारे आ'ला हज़रत का
मेरे आ'ला हज़रत का, प्यारे आ'ला हज़रत का

उन के शहज़ादों की बहारें देख के दुनिया दंग हुई
देखो देखो कैसा जमा है सिक्का आ'ला हज़रत का

'इश्क़-ओ-मोहब्बत की है 'अलामत रौज़ा आ'ला हज़रत का

मेरे आ'ला हज़रत का, प्यारे आ'ला हज़रत का
मेरे आ'ला हज़रत का, प्यारे आ'ला हज़रत का

यूँ ही तेरा नाम नहीं है अहल-ए-मोहब्बत के लब पर
तू है, मुशाहिद-ए-रज़वी ! बेशक शैदा आ'ला हज़रत का

सुन्नियों के पेशवा ! मेरे अहमद रज़ा !
हैं बरेली के शाह ! मेरे अहमद रज़ा !
ख़ाइफ़-ए-किब्रिया ! मेरे अहमद रज़ा !
बा-'अमल, बा-हया ! मेरे अहमद रज़ा !

'इश्क़-ओ-मोहब्बत की है 'अलामत रौज़ा आ'ला हज़रत का

मेरे आ'ला हज़रत का, प्यारे आ'ला हज़रत का
मेरे आ'ला हज़रत का, प्यारे आ'ला हज़रत का

'इश्क़-ओ-मोहब्बत, 'इश्क़-ओ-मोहब्बत
आ'ला हज़रत ! आ'ला हज़रत !
पैकर-ए-सुन्नत, रहबर-ए-मिल्लत
आ'ला हज़रत ! आ'ला हज़रत !
हामी-ए-सुन्नत, माही-ए-बिद'अत
आ'ला हज़रत ! आ'ला हज़रत !
पीर-ए-तरीक़त, शैख़-ए-शरी'अत
आ'ला हज़रत ! आ'ला हज़रत !
दीन की तू ने की है ख़िदमत
आ'ला हज़रत ! आ'ला हज़रत !
ग़ौस-ओ-ख़्वाजा की है हिमायत
आ'ला हज़रत ! आ'ला हज़रत !

Mohammad Wasim

Mohammad Wasim

एक टिप्पणी छोड़ें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड * से चिह्नित हैं

Your experience on this site will be improved by allowing cookies Cookie Policy