जोबानो(एन) पर है बहारे चमन अराईए दोस्त
खुल्द का नाम ना ले बुलबुले शादाए दोस्त
थक के बैठे तो डर दिल पे तमन्नाए दोस्त
कौन से घर का उजाला नहीं ज़ायबाए दोस्त
अर्साए हश्र कुजा मौक़ीफ़ महमूद कुजा
साज़ हंगामामो(एन) से रख्ति नहीं(एन) यक़्ताए दोस्त
मेहर किस मुंह से जिलौ डरिये जाना(एन) करता
साये के नाम से बेज़ार है यक़्ताये दोस्त
मरने वालो को यहा(एन) मिलती है उमरे जावेद
जिंदा छोड़ेगी किसी को ना मसीहाईये दोस्त
उनको यकीन किया और ख़ल्क़ बनाया या'नी
अंजुमन करके तमाशा करे तन्हाइयाँ दोस्त
काबा व अर्श में कोहराम है नाकामी का
आह किस बज़्म में है जलवाये दोस्त
हुस्ने बे परदा के परदे ने मिटा रक्खा है
ढूंढे जाये(एन) कहा(एन) जलावे हरजाइये दोस्त
शौक़ रोके ना रुके पाओ उठे ना उठे
कैसी मुश्किल में हैं अल्लाह तमन्नाए दोस्त
शर्म से झुकती है मेहराब की साजिद है हुजूर
सजदा कराती है काबे से जबी(एन) साये दोस्त
ताजवालों का यहाँ खाक में माथा देखा
सारे दाराओ(एन) की दारा हुई दाराय दोस्त
तूर पर कोई, कोई चरख पे ये अर्श से पार
सारे बालाओ पे बाला राही बलाए दोस्त
अंता फहीम ने अदु को भी लिया दामन में
ऐशे जावेद मुबारक तुझे शैदाए दोस्त
रांजे आ'दा का रज़ा चारा हाय क्या है जब उन्हें
आप गुस्ताख़ राखे हिल्मो शिकाईबाए दोस्त
एक टिप्पणी छोड़ें
आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड * से चिह्नित हैं




