अल्लाह हू अल्लाह हू अल्लाह
अल्लाह हू अल्लाह हू अल्लाह
ये खून मेरा क्यूं तुम ने किया
ये खून मेरा क्यों तुम ने किया
ना मुझ को खबर ना तुम को पता
शिकवा ना लेबो पार लाया था
शिकवा ना लबो पर लाउंगा
मैं खुदा को बताऊंगा
मैं खुदा को बताऊंगा
अल्लाह हू अल्लाह हू अल्लाह
अल्लाह हू अल्लाह हू अल्लाह
तुम बेहिस हो तुम बेदिल हो
मेरा बेचपन के कातिल हो
ये कहने वाले सच्चे हैं
हैवान भी तुम से अच्छे हैं
ये याद रखो है याद मुझे
मैं चेहरे भूल ना पाऊंगा
मैं खुदा को बताऊंगा
मैं खुदा को बताऊंगा
अल्लाह हू अल्लाह हू अल्लाह
अल्लाह हू अल्लाह हू अल्लाह
एक फूल था मैं जो खिल ना सका
अपनी मंज़िल से मिल ना सका
पेरो से कुचल डाला तुमने
एक पल में मसल डाला तुमने
रोएंगे बदन के ज़कम मेरे
जब रूह के ज़ख्म दिखाऊंगा
मैं खुदा को बताऊंगा
मैं खुदा को बताऊंगा
अल्लाह हू अल्लाह हू अल्लाह
अल्लाह हू अल्लाह हू अल्लाह
ये बात मिटायी है तुम ने
जीवन की लकीर हाथो से
हर सिम्त ही खून की होली है
हर सिमत मौत की देवी है
मैं ज़ुल्म पे गर खामोश रहा
खुद भी मुजरिम हो जाऊंगा
मैं खुदा को बताऊंगा
मैं खुदा को बताऊंगा
अल्लाह हू अल्लाह हू अल्लाह
अल्लाह हू अल्लाह हू अल्लाह
एक टिप्पणी छोड़ें
आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड * से चिह्नित हैं




