भाषा:

खोजें

पुल से उतारो रह गुज़र को खबर न हो

  • यह साझा करें:
पुल से उतारो रह गुज़र को खबर न हो

पुल से उतारो रह गुज़र को खबर न हो
जिब्रील पर बिछाएँ तो पर को खबर न हो

काँटा मेरे जिगर से गमे रोज़गार का
यूँ खींच लीजिये के जिगर को खबर न हो

फ़रियाद उम्मती जो करें हाले जार में
मुमकिन नहीं के खैरे बशर को खबर न हो

कहती थी बुरक से उसकी सबक़ रवि
यूँ जाइये के घरदे सफर को खबर न हो

ऐसा गुमा दे उनकी विला में खुदा हमें
ढूंढा करे पर अपनी खबर को खबर न हो

ए खारे तैयबा ! देख के दामन न भीग जाए
यूँ दिल में आ के दीदा-इ-तार को खबर न हो

ए शोके दिल ! ये सज्दा जो उनको रवा नहीं
अच्छा वो सजदा कीजिये के सर को खबर न हो

उन के सिवा रज़ा कोई हामी नहीं जहाँ
गुज़रा करे पिसर पे पदर को खबर न हो

Mohammad Wasim

Mohammad Wasim

एक टिप्पणी छोड़ें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड * से चिह्नित हैं

Your experience on this site will be improved by allowing cookies Cookie Policy