मेरे आक़ा ! मदीने बुला लीजिए
मेरे आक़ा ! मदीने बुला लीजिए
सहारा चाहिए, सरकार ! ज़िंदगी के लिए
तड़प रहा हूँ मदीने की हाज़िरी के लिए
तयबा के जाने वाले ! जा कर बड़े अदब से
मेरा भी क़िस्सा-ए-ग़म कहना शह-ए-'अरब से
कहना कि, शाह-ए-'आलम ! इक रंज-ओ-ग़म का मारा
दोनों जहाँ में जिस का हैं आप ही सहारा
हालात-ए-पुर-अलम से इस दम गुज़र रहा है
और काँपते लबों से फ़रियाद कर रहा है
बार-ए-ग़ुनाह अपना है दोश पर उठाए
कोई नहीं है ऐसा जो पूछने को आए
भूला हुआ मुसाफ़िर मंज़िल को ढूँडता है
तारीकियों में माह-ए-कामिल को ढूँडता है
सीने में है अँधेरा, दिल है सियाह-ख़ाना
ये है मेरी कहानी, सरकार को सुनाना
कहना मेरे नबी से, महरूम हूँ ख़ुशी से
सर पर इक अब्र-ए-ग़म है, अश्क़ों से आँख नम है
पामाल-ए-ज़िंदगी हूँ, सरकार ! उम्मती हूँ
उम्मत के रहनुमा हो, कुछ 'अर्ज़-ए-हाल सुन लो
फ़रियाद कर रहा हूँ, मैं दिल-फ़िगार कब से
मेरा भी क़िस्सा-ए-ग़म कहना शह-ए-'अरब से
हुज़ूर ! ऐसा कोई इंतिज़ाम हो जाए
सलाम के लिए हाज़िर ग़ुलाम हो जाए
सहारा चाहिए, सरकार ! ज़िंदगी के लिए
तड़प रहा हूँ मदीने की हाज़िरी के लिए
मेरा दिल तड़प रहा है, मेरा जल रहा है सीना
कि दवा वहीं मिलेगी, मुझे ले चलो मदीना
नहीं माल-ओ-ज़र तो क्या है, मैं ग़रीब हूँ यही ना !
मेरे 'इश्क़ ! मुझ को ले चल तू ही जानिब-ए-मदीना
आक़ा ! न टूट जाए ये दिल का आबगीना
अब के बरस भी, मौला ! रह जाऊँ मैं कहीं ना
दिल रो रहा है जिन का, आँसू छलक रहे हैं
उन 'आशिक़ों का सदक़ा, बुलवाइए मदीना
मेरे आक़ा ! मदीने बुला लीजिए
मेरे आक़ा ! मदीने बुला लीजिए
मदीने जाऊँ, फिर आऊँ, दोबारा फिर जाऊँ
ये ज़िंदगी मेरी यूँही तमाम हो जाए
सहारा चाहिए, सरकार ! ज़िंदगी के लिए
तड़प रहा हूँ मदीने की हाज़िरी के लिए
ऐ 'आज़ीम-ए-मदीना ! जा कर नबी से कहना
सोज़-ए-ग़म-ए-अलम से अब जल रहा है सीना
कहना के बढ़ रही है अब दिल की इज़्तिराबी
क़दमों से दूर हूँ मैं, क़िस्मत की है ख़राबी
कहना के दिल में मेरे अरमाँ भरे हुए हैं
कहना के हसरतों के नश्तर चुभे हुए हैं
है आरज़ू ये दिल की, मैं भी मदीने जाऊँ
सुल्तान-ए-दो-जहाँ को दाग़-ए-जिगर दिखाऊँ
काटूँ हज़ार चक्कर तयबा की हर गली के
यूँही गुज़ार दूँ मैं अय्याम ज़िंदगी के
फूलों पे जाँ निसारूँ, काँटों पे दिल को वारूँ
ज़र्रों को दूँ सलामी, दर की करूँ ग़ुलामी
दीवार-ओ-दर को चूमूँ, चौखट पे सर को रख दूँ
रौज़े को देख कर मैं रोता रहूँ बराबर
'आलम के दिल में है ये हसरत न जाने कब से
मेरा भी क़िस्सा-ए-ग़म कहना शह-ए-'अरब से
सहारा चाहिए, सरकार ! ज़िंदगी के लिए
तड़प रहा हूँ मदीने की हाज़िरी के लिए
इक रोज़ होगा जाना सरकार की गली में
होगा वहीं ठिकाना सरकार की गली में
दिल में नबी की यादें, लब पर नबी की ना'तें
जाना तो ऐसे जाना सरकार की गली में
या मुस्तफ़ा ! ख़ुदा-रा दो इज़्न हाज़िरी का
कर लूँ नज़ारा आ कर मैं आप की गली का
इक बार तो दिखा दो रमज़ान में मदीना
बेशक बना लो, आक़ा ! मेहमान दो घड़ी का
नसीब वालों में मेरा भी नाम हो जाए
जो ज़िंदगी की मदीने में शाम हो जाए
सहारा चाहिए, सरकार ! ज़िंदगी के लिए
तड़प रहा हूँ मदीने की हाज़िरी के लिए
बुला लो ना, बुला लो ना
ना'त-ख़्वाँ:
हाफ़िज़ ताहिर क़ादरी
एक टिप्पणी छोड़ें
आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड * से चिह्नित हैं




