भाषा:

खोजें

सारे नबियों के बन के सरदार | आए मेरे प्यारे मुहम्मद | आमिना का लाल आया

  • यह साझा करें:
सारे नबियों के बन के सरदार | आए मेरे प्यारे मुहम्मद | आमिना का लाल आया

आमिना का लाल आया !
हुस्न-ए-बे-मिसाल आया !
साहिब-ए-कमाल आया !
आमिना का लाल आया !


आए मेरे प्यारे मुहम्मद !
आए मेरे प्यारे मुहम्मद !

मरहबा ! मरहबा ! मरहबा ! मरहबा !
मरहबा ! मरहबा ! मरहबा ! मरहबा !


सारे नबियों के बन के सरदार

आए मेरे प्यारे मुहम्मद !
आए मेरे प्यारे मुहम्मद !


आमिना बीबी के अंगना में
हूर-ओ-मलाइक आए हुए हैं
सब करने तुम्हारा दीदार

आए मेरे प्यारे मुहम्मद !
आए मेरे प्यारे मुहम्मद !

मरहबा ! मरहबा ! मरहबा ! मरहबा !
मरहबा ! मरहबा ! मरहबा ! मरहबा !


गोद में ले कर दाई हलीमा
सब से यूँ कहती थी, वल्लाह !
देखो कुटिया में मेरी संसार

आए मेरे प्यारे मुहम्मद !
आए मेरे प्यारे मुहम्मद !

मरहबा ! मरहबा ! मरहबा ! मरहबा !
मरहबा ! मरहबा ! मरहबा ! मरहबा !


'ईद का दिन है, 'ईद मनाओ
कपड़े नए सब तन पे सजाओ
सुब्ह-ए-सादिक़ लगाओ ये पुकार

चमका माह-ए-नूर का हिलाल, मरहबा
एक नज़र आसमाँ पे डाल, मरहबा


आए मेरे प्यारे मुहम्मद !
आए मेरे प्यारे मुहम्मद !

मरहबा ! मरहबा ! मरहबा ! मरहबा !
मरहबा ! मरहबा ! मरहबा ! मरहबा !


लब पे दुरूद-ए-पाक सजाओ
ना'त नबी की मिल के सुनाओ
उन के मँगतों में होगा शुमार

आए मेरे प्यारे मुहम्मद !
आए मेरे प्यारे मुहम्मद !

मरहबा ! मरहबा ! मरहबा ! मरहबा !
मरहबा ! मरहबा ! मरहबा ! मरहबा !


जश्न-ए-नबी की धूम मची है
आमद उन की, रब की ख़ुशी है
सारे रौशन हुए बाज़ार

आए मेरे प्यारे मुहम्मद !
आए मेरे प्यारे मुहम्मद !

मरहबा ! मरहबा ! मरहबा ! मरहबा !
मरहबा ! मरहबा ! मरहबा ! मरहबा !


ताज-ए-नुबुव्वत सर पे सजाए
'आबिद ! देखो देखो वो आए
सारी उम्मत से जिन को है प्यार

आए मेरे प्यारे मुहम्मद !
आए मेरे प्यारे मुहम्मद !

मरहबा ! मरहबा ! मरहबा ! मरहबा !
मरहबा ! मरहबा ! मरहबा ! मरहबा !


आमिना का लाल आया !
हुस्न-ए-बे-मिसाल आया !
साहिब-ए-कमाल आया !
आमिना का लाल आया !



ना'त-ख़्वाँ:
ज़ोहैब अशरफ़ी
Mohammad Wasim

Mohammad Wasim

एक टिप्पणी छोड़ें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड * से चिह्नित हैं

Your experience on this site will be improved by allowing cookies Cookie Policy