तु शाहे ख़ुबा तु जाने जानां
है चेहरा उम्मुल किताब तेरा
न बन सकी है न बन सकेगा
मिसाल तेरी जवाब तेरा
तु सबसे अव्वल तु सबसे आखिर
मिला है हुस्ने दवाम तुझको
है उम्र लाखों बरस की तेरी
मगर है ताजा शबाब तेरा
खुदा की गैरत ने दाल रक्खे
हैं तुजपे सत्तर हज़ार परदे
जहां में बन जाते तूर लाखों
जो एक भी उठता हिजाब तेरा
है तु भी साहिल अजीब इंसान
के ख़ौफ़े महेशर से है हराजां
अरे तु जिनकी है नात पड़ता
वही तो लेंगे हिसाब तेरा
न बन सकी है न बन सकेगा
मिसाल तेरी जवाब तेरा
मिसाल तेरी जवाब तेरा




