या रसूलल्लाही उन्ज़ूर हा लना
या हबीबल्लाही इस्म-अ-का-लना
इन्ननी फि बहरी हम्मीम मुगरकन
ख़ूज़ियति सहिल्लाना अश्कालना
या नबी चश्मे करम फरमाइए
दरगुज़र हर एक खता फरमाइए
गुम्बदे ख़ज़रा के जलवे हों नसीब
दरगुज़र हर एक खता फरमाइए
आपके क़दमों में हो जाऊं शहीद
और कुछ सबक ऐसा शाह फरमाइए
या रसूलल्लाह मेरी मगफिरत
हो खुदा से ये दुआ फरमाइए
इस्तिक़ामत दीन पर हम को अता
अज़ पए गौसो रज़ा फरमाइए
नेअमते अख़लाक़ कर दीजिये अता
ये करम या मुस्तफा फरमाइए
ग़ीबतो चुगली की आदत से बचें
ये करम या मुस्तफा फरमाइए
हम रियाकारी से बचते ही रहे
ये करम या मुस्तफा फरमाइए
नफ़्सों शैतान की शरारत दूर हो
ये करम या मुस्तफा फरमाइए
अपने आसी की शफ़ाअत हश्र में
शाफ़ा-इ-रोज़े जज़ा फरमाइए
मदनी बुरका पहनें सब बहने करम
फातिमा का वास्ता फरमाइए
दूर हों आफतो मसाइब या नबी
बहेरे शाहे कर्बला फरमाइए
दम लबों पर आ गया अत्तार का
अब कदम रंजा शहा फरमाइए
या हबीबल्लाही इस्म-अ-का-लना
इन्ननी फि बहरी हम्मीम मुगरकन
ख़ूज़ियति सहिल्लाना अश्कालना
या नबी चश्मे करम फरमाइए
दरगुज़र हर एक खता फरमाइए
गुम्बदे ख़ज़रा के जलवे हों नसीब
दरगुज़र हर एक खता फरमाइए
आपके क़दमों में हो जाऊं शहीद
और कुछ सबक ऐसा शाह फरमाइए
या रसूलल्लाह मेरी मगफिरत
हो खुदा से ये दुआ फरमाइए
इस्तिक़ामत दीन पर हम को अता
अज़ पए गौसो रज़ा फरमाइए
नेअमते अख़लाक़ कर दीजिये अता
ये करम या मुस्तफा फरमाइए
ग़ीबतो चुगली की आदत से बचें
ये करम या मुस्तफा फरमाइए
हम रियाकारी से बचते ही रहे
ये करम या मुस्तफा फरमाइए
नफ़्सों शैतान की शरारत दूर हो
ये करम या मुस्तफा फरमाइए
अपने आसी की शफ़ाअत हश्र में
शाफ़ा-इ-रोज़े जज़ा फरमाइए
मदनी बुरका पहनें सब बहने करम
फातिमा का वास्ता फरमाइए
दूर हों आफतो मसाइब या नबी
बहेरे शाहे कर्बला फरमाइए
दम लबों पर आ गया अत्तार का
अब कदम रंजा शहा फरमाइए
एक टिप्पणी छोड़ें
आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड * से चिह्नित हैं




