ये चमक, ये दमक, ये फबन, ये महक
सब कुछ, सरकार ! तुम्हीं से है
चूमे सइयां के क़दम, पड़ तोहरे चरण
जीवन में बहार तुम्हीं से है
ये चमक ये दमक , ये फबन ये महक
सब कुछ सरकार तुम्हीं से है
मेरे 'इश्क़ को निस्बत है तुमसे
मेरा आर-सिंगार तुम्हीं से है
चूमे सइयां के क़दम, पड़ तोहरे चरण
जीवन में बहार तुम्हीं से है
ये चमक ये दमक , ये फबन ये महक
सब कुछ सरकार तुम्हीं से है
में तो भूल गयी सब सुख चैना
मोरी जब से लड़े तुम संग नैना
मोरी रग-रग में है पीत तोरी
अखियां में खुमार तुम्हीं से है
चूमे सइयां के क़दम, पड़ तोहरे चरण
जीवन में बहार तुम्हीं से है
ये चमक ये दमक , ये फबन ये महक
सब कुछ सरकार तुम्हीं से है
मुझे खौफ नहीं है दुनिया का
मेरे सर पे तुम्हारा साया है
मेरी कश्ती के खेवन-हार हो तुम
मेरा बेडा पार तुम्हीं से है
चूमे सइयां के क़दम, पड़ तोहरे चरण
जीवन में बहार तुम्हीं से है
ये चमक ये दमक , ये फबन ये महक
सब कुछ सरकार तुम्हीं से है
मेरा कोई नहीं है दुनिया में
मेरा कौल करार तुम्हीं से है
में और कहाँ सौदा बेचूं
मेरा सब व्यापार तुम्हीं से है
चूमे सइयां के क़दम, पड़ तोहरे चरण
जीवन में बहार तुम्हीं से है
ये चमक ये दमक , ये फबन ये महक
सब कुछ सरकार तुम्हीं से है
एक टिप्पणी छोड़ें
आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड * से चिह्नित हैं




